तमिलनाडु: पोंगल के दौरान सात करोड़ लोगों ने यात्रा की,138 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ
punjabkesari.in Saturday, Jan 22, 2022 - 05:22 PM (IST)

चेन्नई, 22 जनवरी (भाषा) तमिलनाडु में पोंगल उत्सव के दौरान सात करोड़ से अधिक लोगों ने विशेष बस सेवाओं का उपयोग करते हुए यात्रा की, जिससे राज्य परिवहन निगमों को एक सप्ताह में राजस्व के रूप में 138.07 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। राज्य के परिवहन मंत्री आर. एस. राजा कन्नप्पन ने शनिवार को यह जानकारी दी ।
कन्नप्पन ने कहा कि पोंगल से ठीक पहले 11, 12 और 13 जनवरी को कुल 18,232 बसें परिचालित की गईं। इनके जरिए कुल 3.22 करोड़ लोग अपने गृह जिलों में गए।
उन्होंने कहा कि इससे परिवहन निगमों को 65.58 करोड़ रुपये की कमाई हुई, जो पिछले साल के राजस्व से 3.50 करोड़ रुपये अधिक है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इन तीन दिनों में 1,231 अतिरिक्त बसों का परिचालन किया गया।
मंत्री ने बताया कि पोंगल के बाद 15, 17, 18 और 19 जनवरी को 17,164 बसों का परिचालन किया गया तथा 3.80 करोड़ यात्रियों ने उनसे सफर किया।
मंत्री ने यहां एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इन चार दिनों में करीब 72.49 करोड़ रुपये की कमाई हुई। उन्होंने बताया कि 2021 की तुलना में कुल 1,271 अतिरिक्त बसों का परिचालन किया गया।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
कन्नप्पन ने कहा कि पोंगल से ठीक पहले 11, 12 और 13 जनवरी को कुल 18,232 बसें परिचालित की गईं। इनके जरिए कुल 3.22 करोड़ लोग अपने गृह जिलों में गए।
उन्होंने कहा कि इससे परिवहन निगमों को 65.58 करोड़ रुपये की कमाई हुई, जो पिछले साल के राजस्व से 3.50 करोड़ रुपये अधिक है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इन तीन दिनों में 1,231 अतिरिक्त बसों का परिचालन किया गया।
मंत्री ने बताया कि पोंगल के बाद 15, 17, 18 और 19 जनवरी को 17,164 बसों का परिचालन किया गया तथा 3.80 करोड़ यात्रियों ने उनसे सफर किया।
मंत्री ने यहां एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इन चार दिनों में करीब 72.49 करोड़ रुपये की कमाई हुई। उन्होंने बताया कि 2021 की तुलना में कुल 1,271 अतिरिक्त बसों का परिचालन किया गया।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

भानु सप्तमी के दिन जरूर करें इन मंत्रों का जप, मिलेगा सेहत को लाभ

50 लाख की डकैती का खुलासा, दो नाबालिक समेत 10 आरोपी गिरफ्तार, 8 लाख की रिकवरी

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 14,955 हुई

मासिक कर भुगतान फॉर्म में संशोधन पर विचार करेगी जीएसटी परिषद, फर्जी आईटीसी दावों पर लगेगी रोक