तमिलनाडु के राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने पोंगल की पूर्व संध्या पर लोगों को शुभकामनाएं दीं

punjabkesari.in Friday, Jan 14, 2022 - 09:52 AM (IST)

चेन्नई, 13 जनवरी (भाषा) तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि, मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने बृहस्पतिवार को पोंगल की पूर्व संध्या पर लोगों को शुभकामनाएं दीं।

राजभवन से जारी एक संदेश में राज्यपाल रवि ने कहा, '''' पोंगल और मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर मैं तमिलनाडु के हमारे भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। पोंगल, फसल और सूर्य देवता को धन्यवाद देने का उत्सव है जोकि हमें जीवन, ऊर्जा और जीवन शक्ति प्रदान करते हैं।''''
कोविड महामारी के मद्देनजर राज्यपाल ने कहा, '''' मैं तमिलनाडु के हमारे भाई-बहनों से अपील करता हूं कि वे पोंगल का सुंदर उत्सव मनाने के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें और सुरक्षित रहें।''''
वहीं, मुख्यमंत्री स्टालिन ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि वह लोगों के चुने हुए प्रतिनिधि के तौर पर पोंगल मनाएंगे। स्टालिन ने कहा कि पदभार संभालने के बाद से वह अपना हर पल लोगों के कल्याण के लिए समर्पित कर रहे हैं।

स्टालिन ने महामारी को ध्यान में रखते हुए लोगों से घरों में ही त्यौहार मनाने की अपील की।

पीएमके नेता ए रामदास और मक्कल निधि मय्यम के अध्यक्ष और अभिनेता कमल हासन ने भी लोगों को पोंगल की बधाई दी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News