जीएचसीएल तमिलनाडु में 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, सरकार के साथ समझौता

punjabkesari.in Saturday, Nov 27, 2021 - 05:25 PM (IST)

चेन्नई, 27 नवंबर (भाषा) रसायन और कपड़ा कंपनी जीएचसीएल लिमिटेड तमिलनाडु में 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। उसने इस बारे में राज्य सरकार के साथ एक समझौता किया है। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
जीएचसीएल (धागा प्रभाग) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एम शिवबालसुब्रमण्यम ने हाल ही में कोयंबटूर में आयोजित निवेश सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री एम के स्टालिन की उपस्थिति में इस बारे में समझौता ज्ञापन (एमओयू) दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया।
जीएचसीएल ने कहा कि वह सिंथेटिक और सिंथेटिक मिश्रण वाले धागे का उत्पादन करने के लिए तिरुचिरापल्ली जिले के मणप्पराई इलाके में 40,000 रिंग स्पिंडल स्थापित करेगी।
कंपनी राज्य के मदुरई जिले में 24 बुनाई मशीनों के साथ 40,000 अन्य रिंग स्पिंडल स्थापित करेगी ताकि 100 प्रतिशत सूती धागे और बुने हुए कपड़े का उत्पादन किया जा सके।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News