केंद्रीय दलों ने तमिलनाडु में बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन किया

punjabkesari.in Tuesday, Nov 23, 2021 - 08:51 AM (IST)

चेन्नई, 22 नवंबर (भाषा) तमिलनाडु में हाल में हुई मूसलाधार बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए दो केंद्रीय दलों ने सोमवार को राज्य के कई क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इन दलों में कुल सात अधिकारी शामिल हैं।
गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव राजीव शर्मा के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम ने यहां कई क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को हुए नुकसान का निरीक्षण किया। इससे पहले रविवार को टीम ने ग्रेटर चेन्नई निगम में शीर्ष अधिकारियों के साथ चर्चा की थी।
वित्त मंत्रालय के सलाहकार आर बी कौल के नेतृत्व में तीन अधिकारियों की दूसरी टीम ने दक्षिणी तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले के क्षेत्रों का दौरा किया।

केंद्रीय दल 21 नवंबर को यहां पहुंचे और वे वेल्लोर और रानीपेट सहित क्षेत्रों में हुए नुकसान का आकलन का कार्य पूरा करने के बाद बुधवार को दिल्ली के लिए रवाना होने वाले हैं।

तमिलनाडु सरकार ने 18 नवंबर को केंद्र से कुल 2629.29 करोड़ रुपये जारी करने का आग्रह किया था।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News