हाइड्रोजन-चालित वाणिज्यिक वाहनों के विकास में लगी अशोक लेलैंड

punjabkesari.in Tuesday, Nov 16, 2021 - 09:40 AM (IST)

चेन्नई, 15 नवंबर (भाषा) हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड हाइड्रोजन से चलने वाले वाणिज्यिक वाहनों पर काम कर रही है। इसके साथ ही कंपनी चालू वित्त वर्ष में 750 करोड़ रुपये के पूंजीगत निवेश की अपनी योजना पर कायम है।
अशोक लेलैंड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक विपिन सोंधी ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम हाइड्रोजन से चलने वाले वाणिज्यिक वाहनों के विकास में लगे हैं। इस बारे में अभी हम अधिक कुछ नहीं कह सकते। हमारी एक टीम इसके लिए लगातार प्रयास कर रही है।’’
कंपनी ने सीएनजी फिटिंग वाले वाणिज्यिक वाहन उतारने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का सीएनजी वाणिज्यिक वाहन सड़क पर दौड़ता हुआ दिखाई देगा।’’
अशोक लेलैंड के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) गोपाल महादेवन ने कहा कि कंपनी चालू वित्त वर्ष में 750 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। उनसे पूछा गया था कि क्या कंपनी इस राशि में संशोधन करेगी या इसे बढ़ाएगी।
निर्यात के बारे में सोंधी ने कहा कि कंपनी अफ्रीकी बाजारों में अपनी पकड़ मजबूत करेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे परंपरागत बाजार दक्षेस, पश्चिम एशिया, नेपाल और श्रीलंका हैं। आगे चलकर हम अफ्रीकी बाजार में भी अपनी पकड़ मजबूत करेंगे।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News