तमिलनाडु: मुख्यमंत्री स्टालिन वर्षा प्रभावित जिलों के दौरे पर चाय दुकान पर रूके, लोगों से की बात

punjabkesari.in Friday, Nov 12, 2021 - 11:02 PM (IST)

चेन्नई,12 नवंबर (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बारिश प्रभावित चेंगलपट्टू और कांचीपुरम जिलों का शुक्रवार को दौरा किया और इस दौरान वह एक चाय दुकान पर थोड़ी देर रूके और लोगों से बातचीत की। साथ ही, उन्होंने अपने दौरे पर जलमग्न इलाकों में गाद साफ करने में शामिल सफाईकर्मियों से भी बातचीत की।
चेन्नई की तरह ही दोनों पड़ोसी जिले बारिश से प्रभावित हुए हैं। प्रशासन ने लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाने और जलमग्न इलाकों से पानी निकालने के लिए त्वरित उपाय किये।
चेंगलपट्टू जिले के कीझाकोत्तैयुर में मुख्यमंत्री एक चाय दुकान पर रूके और लोगों से बातचीत की। जब वह चाय पी रहे थे, तभी चाय दुकान पर काम करने वालों सहित कुछ युवकों ने उनके साथ एक ‘सेल्फी’ (स्मार्ट फोन से तस्वीर) लेने का अनुरोध किया, जिसके लिए उन्होंने मुस्कुरा कर हामी भरी।
जिले के तम्बारम में स्टालिन ने सफाईकर्मियों से बातचीत की।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News