तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,075 नए मामले, 12 मरीजों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Oct 27, 2021 - 10:34 PM (IST)

चेन्नई, 27 अक्टूबर (भाषा) तमिलनाडु में बुधवार को कोविड-19 के 1,075 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 26,98,493 हो गयी जबकि संक्रमण से 12 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 36,060 पर पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी।
बुलेटिन के अनुसार तमिलनाडु में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,315 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 26,50,145 हो गयी। तमिलनाडु में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 12,288 है।
संक्रमण के नए मामलों में चेन्नई में 139 जबकि कोयम्बटूर में कोरोना वायरस संक्रमण के 125 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, चेंगलपट्टू में 90, इरोड में 71 जबकि त्रिरूप्पूर में कोरोना वायरस संक्रमण के 70 नए मामले सामने आए हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News