तमिलनाडु का 2030 तक 100 अरब डॉलर निर्यात का लक्ष्य

punjabkesari.in Thursday, Sep 23, 2021 - 10:38 AM (IST)

चेन्नई 22 सितंबर (भाषा) तमिलनाडु सरकार ने 2030 तक राज्य के निर्यात को 100 अरब डॉलर तक बढ़ाने के लक्ष्य के साथ बुधवार को 2,120.54 करोड़ रुपये की 24 परियोजनाओं के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
राज्य के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कहा कि राज्य सरकार का 2030 तक निर्यात कारोबार को 100 अरब डालर तक पहुंचाने का लक्ष्य है।
राज्य सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम व्यापार और निवेश संवर्धन ब्यूरो (एम-टीआईपीबी) ने एक आपूर्तिकर्ता विकास कार्यक्रम के तहत तमिलनाडु में एमएसएमई के लिए ई-कॉमर्स को बढ़ावा देने के लिए फ्लिपकार्ट/वॉलमार्ट के साथ एक समझौता किया है।
इस समझौते का उद्देश्य गहन प्रशिक्षण और समर्थन के जरिये एमएसएमई की क्षमताओं का विस्तार करना है। साथ ही एमएसएमई को अपने व्यवसायों को बढ़ाने और घरेलू तथा वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं का हिस्सा बनने के लिए मदद करना है।
इस कड़ी में मुख्यमंत्री स्टालिन की अध्यक्षता में निर्यात को लेकर तमिलनाडु की क्षमता दिखाने के लिए राज्य और केंद्र सरकारों के विभागों द्वारा आयोजित तमिलनाडु निर्यात सभा का यहां उद्घाटन भी किया गया।
यह सभा भारतीय स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ (आजादी का अमृत महोत्सव) मनाने के लिए राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमों का हिस्सा है।

आधिकारिक बयान में बताया कि उद्योग विभाग द्वारा 100 प्रतिशत निर्यात उन्मुख इकाइयों के साथ 1880.54 करोड़ रुपये के निवेश के लिए 14 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए। इस निवेश से करीब 39,150 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
इसके अलावा एमएसएमई विभाग की तरफ से 240 करोड़ रुपये के निवेश को लेकर दस अन्य समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए। इन समझौतों से 2,545 लोगों को नौकरी मिलेगी।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News