कोविड-19 : तमिलनाडु में कोविड-19 के 1600 से अधिक मामले सामने आए

punjabkesari.in Saturday, Sep 11, 2021 - 09:55 AM (IST)

चेन्नई, 10 सितंबर (भाषा) तमिलनाडु में एक बार फिर शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1600 से अधिक मामले सामने आए। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी।
विभाग ने बताया कि नए मामलों की संख्या 1631 है, जिसके साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 26,30,592 हो गई है।

एक बुलेटिन में यहां बताया गया कि वायरस से कुल 25 लोगों की मौत हुई है और अभी तक मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 35,119 हो गई।

इससे पहले 25 मार्च को 1639 नये मामले सामने आए थे, लेकिन इसके बाद संक्रमण के मामलों में गिरावट आई थी। विभाग ने जिलाधिकारियों और बृहद् चेन्नई नगर निगम के अधिकारियों को सचेत किया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News