तमिलनाडु में तीसरे दिन भी कोविड-19 के मामलों में वृद्धि

punjabkesari.in Saturday, Jul 31, 2021 - 11:46 PM (IST)

चेन्नई, 31 जुलाई (भाषा) तमिलनाडु में लगातार तीसरे दिन भी कोविड-19 के नए मामलों में वृद्धि दर्ज की गई। राज्य में कोविड-19 के 1,986 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25,59,597 हो गई। वहीं 26 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 34,076 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 2,178 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 25,04,805 हो गई। वहीं राज्य में अभी 20,716 मरीजों का उपचार चल रहा है।

संक्रमण के प्रसार को नियंत्रण में करने के लिए मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने दिन में एक जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की ताकि लोगों को कोविड-19 नियमों के संबंध में जानकारी मिल सके। इसमें एक लघु फिल्म, हस्ताक्षर अभियान और प्रदर्शनी शामिल है।
राज्य के 32 जिलों से दहाई अंक में मामले सामने आए हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News