तमिलनाडु में वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप से संक्रमण का पहला मामला आया

punjabkesari.in Thursday, Jun 24, 2021 - 12:15 AM (IST)

चेन्नई, 23 जनवरी (भाषा) तमिलनाडु में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप से संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। चेन्नई की एक नर्स इससे संक्रमित पाई गई है। राज्य के शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव डॉ.जे राधाकृष्णन ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने मई महीने में 1,159 नमूने आईएनएसएसीओजी (इंडियान सार्स कोव-2 जिनोमिक कॉन्सोट्रिया) को भेजे थे जो कोविड-19 वायरस के आनुवांशिकी अनुक्रमण के लिए निर्धारित 28 प्रयोगशालाओं का समूह है। इनमें से 772 नमूनों की जांच रिपोर्ट बुधवार को आई।
उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘इन 772 नमूनों में से चेन्नई में लिया गया एक नमूना डेल्टा प्लस स्वरूप से संक्रमित पाया गया। संक्रमित यहां के अस्पताल में कार्यरत 32 वर्षीय नर्स है। ’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News