ऑक्सीजन दूसरे स्थानों पर भेजने का मुद्दा केन्द्र के समक्ष उठाएगी तमिलनाडु सरकार: स्वास्थ्य सचिव

punjabkesari.in Wednesday, Apr 21, 2021 - 06:40 PM (IST)

चेन्नई, 21 अप्रैल (भाषा) तमिलनाडु सरकार ने बुधवार को कहा कि वह शहर के एक संयंत्र से करीब 45 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन आंध्र प्रदेश और तेलंगाना भेजने के मुद्दे पर केन्द्र सरकरा से बात करेगी। साथ ही उसने यह भी बताया कि राज्य में ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

राज्य के स्वास्थ्य सचिव ने पूछा कि केन्द्र सरकार को श्रीपेरुम्बदूर के निकट आपूर्तिकर्ता द्वारा तैयार की गई ऑक्सीजन को दूसरे स्थानों पर भेजने की आवश्यकता क्यों पड़ी। उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान भी राज्य अन्य स्थानों पर भी ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रहा है।

उन्होंने ''पीटीआई-भाषा'' से कहा, ‘‘फिलहाल राज्य अपने पड़ोसी राज्यों को भी ऑक्सीजन उपलब्ध करा रहा है, जहां मेडिकल ऑक्सीजन की कमी है। हमने कोई पाबंदी नहीं लगाई है।’’
उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है लेकिन केन्द्र सरकार ने ऑक्सीजन को दूसरे स्थानों पर भेजा है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News