तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 7,987 नए मामले आए

punjabkesari.in Thursday, Apr 15, 2021 - 10:38 PM (IST)

चेन्नई, 15 अप्रैल (भाषा) तमिलनाडु में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 7,987 नए मामले आए, जो एक दिन में अब तक की सर्वाधिक संख्या है। नए मामलों के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 9.62 लाख से अधिक हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटों में 29 और मौतें होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 13,000 के करीब पहुंच गई।
राजधानी चेन्नई में 2,558 नए मामले सामने आए।

राज्य में अब मामलों की कुल संख्या बढ़कर 9,62,935 हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 12,999 हो गई।
लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच, राज्य के स्वास्थ्य सचिव डॉ. जे राधाकृष्णन और लोक स्वास्थ्य और निवारक चिकित्सा निदेशक डॉ. टी एस सेल्वाविनायगम ने मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संजीब बनर्जी को मौजूदा स्थिति और वायरस के प्रसार को रोकने के लिए शुरू किए गए उपायों की जानकारी दी।
राधाकृष्णन ने कहा, "तमिलनाडु में संक्रमण के मामलों की संख्या इतनी अधिक नहीं है जितनी अन्य राज्यों में है।" तमिलनाडु में उपचार से स्वस्थ हुए 4,176 रोगियों को आज छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 8,91,839 हो गई। राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 58,097 है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News