उपराष्ट्रपति, तमिलनाडु के राज्यपाल ने लगवाया कोविड-19 का टीका

punjabkesari.in Monday, Mar 01, 2021 - 08:39 PM (IST)

चेन्नई, एक मार्च (भाषा) उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने यहां ओमंदुरार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सोमवार को कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली।

अधिकारियों ने बताया कि द्रविदार कषगम अध्यक्ष के. वीरामणि ने राजीव गांधी सरकारी अस्पताल में टीके की पहली खुराक ली।

एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘राज्य को ‘कोविशील्ड’ की 25.07 लाख खुराकें मिली है, इसलिए टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ायी गयी है। तमिलनाडु को स्वदेश विकसित ‘कोवैक्सीन’ की 2.77 लाख खुराक की आपूर्ति हुई है।’’
राज्य सरकार ने सोमवार से शुरू हुए कोविड-19 टीकाकरण के दूसरे चरण के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

स्वास्थ्य सेवाओं के सभी उप निदेशकों को जारी एक परिपत्र में लोक स्वास्थ्य निदेशक डॉ. टी एस सेल्वाविनयागम ने यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक लोग टीकाकरण का फायदा उठाएं।

कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों में शामिल एमजीएम हेल्थकेयर द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक अस्पताल में पहले दिन 200 लोगों ने टीके लगवाए। उन्होंने आगामी दिनों में और अधिक संख्या में लोगों के आने की उम्मीद जताई।
तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को अपनी पसंद का टीकाकरण केंद्र चुनने का विकल्प दिया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News