एनआईए ने तमिलनाडु में आतंकवादी संगठन ‘शहादत हमारा मकसद’ के एक सदस्य को गिरफ्तार किया

punjabkesari.in Thursday, Jan 21, 2021 - 10:06 PM (IST)

चेन्नई, 21 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बृहस्पतिवार को एक ‘‘जिहादी’’ गिरोह ‘‘शहादत हमारा मकसद’’ के एक सक्रिय सदस्य को तमिलनाडु से गिरफ्तार किया।
एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उसे शरिया की स्थापना के प्रयासों के तहत दक्षिणी राज्य में एक हिंसक ‘‘जिहाद’’ छेड़ने की साजिश में कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले के रहने वाले मोहम्मद राशिद (25) को गिरफ्तार किया गया और चेन्नई में एक विशेष एनआईए अदालत के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया कि मोहम्मद रिफ़ास, एम अहमद और अबुपाकर सिथिक की गिरफ्तारी के बाद भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं, गैर कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और सशस्त अधिनियम के तहत तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले में अप्रैल 2018 में मामला दर्ज किया गया था।
अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी गिरोह ‘‘शहादत हमारा मकसद’’ से संबंधित पर्चों और तलवार सहित घातक हथियार उनके पास से बरामद किये गये थे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News