कमल हासन की होगी सर्जरी

punjabkesari.in Sunday, Jan 17, 2021 - 11:10 PM (IST)

चेन्नई, 17 जनवरी (भाषा) मक्कल निधि मैयम (एमएनएम) प्रमुख कमल हासन ने रविवार को कहा कि वह अपने पैर की एक अनुवर्ती सर्जरी कराएंगे। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को भरोसा दिया कि वह अपने चुनाव अभियान को फिर से शुरू करने के लिए जल्द ही पूरी तरह से स्वस्थ होकर वापस आएंगे।

हासन ने कहा कि कुछ साल पहले हुई एक दुर्घटना के कारण उनके पैर की सर्जरी हुई थी और उनके लिए एक अनुवर्ती सर्जरी कराना आवश्यक है।

उन्होंने एक बयान में कहा कि चिकित्सकों द्वारा उन्हें अनुवर्ती सर्जरी पूरी होने तक आराम करने की सलाह दिए जाने के बावजूद उन्होंने अपने पेशेवर और राजनीतिक कार्य जारी रखे।

हासन ने कहा, ‘‘तमिलनाडु के लोगों के प्यार और स्नेह ने उस गंभीर दर्द के लिए एक प्रभावी मारक का काम किया जो मैं अपने अभियान के दौरान झेलता था। अब मुझे कुछ आराम करने का अवसर मिला है। इसलिए, मैं सलाह के अनुसार अपने पैर की एक अनुवर्ती सर्जरी कराऊंगा। मैं कुछ दिनों बाद नए जोश से अपने अभियान को फिर से शुरू करने के लिए वापस आऊंगा।’’
तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव अप्रैल, मई 2021 में होने की संभावना है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News