कम दबाव के क्षेत्र के तीव्र होने की आशंका, अगले हफ्ते दक्षिणी राज्यों में बारिश का अनुमान

punjabkesari.in Saturday, Nov 28, 2020 - 04:27 PM (IST)

चेन्नई, 28 नवम्बर (भाषा) दक्षिण अंडमान सागर और बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के, तमिलनाडु तट की ओर बढ़ने से पहले, आगामी 48 घंटों में और तीव्र होने की आशंका है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी।

विभाग ने कई ट्वीट में कहा कि इसके प्रभाव के कारण, दक्षिणी राज्यों के विभिन्न भागों में एक दिसंबर से बारिश होने का अनुमान है।

उसने कहा, ‘‘दक्षिण अंडमान सागर और एसई (दक्षिण पूर्व) बंगाल की खाड़ी और भूमध्य रेखीय हिंद महासागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके अगले 48 घंटों में और तीव्र होने की आशंका है।’’
विभाग ने कहा कि इसके लगभग पश्चिम की ओर बढ़ने और दो दिसंबर के आसपास दक्षिण तमिलनाडु तट तक पहुंचने की संभावना है।

मौसम कार्यालय ने बताया कि इसके प्रभाव से तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, माहे, लक्षद्वीप, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिण रायलसीमा में मंगलवार और बुधवार को व्यापक रूप से बारिश होने का अनुमान है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News