र्तमिलनाडु ने दूरसंचार ढांचागत कंपनियों के लिए ‘राइट ऑफ वे’ पोर्टल शुरू किया

punjabkesari.in Wednesday, Nov 25, 2020 - 11:40 PM (IST)

चेन्नई, 25 नवंबर (भाषा) तमिलनाडु सरकार ने दूरसंचार और ढांचागत कंपनियों को राज्य में नेटवर्क ढांचे के विस्तार की मंजूरी प्राप्त करने में सुगमता के लिए एक पोर्टल शुरू किया है।
मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने राज्य के आईटी विभाग द्वारा तैयार इस पोर्टल का मंगलवार को शुभारंभ किया।
यहां बुधवार को जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि दूरसंचार और ढांचागत प्रदाता कंपनियों को इस पोर्टल के जरिये संबंधित जिला कलेक्टरों से तेजी से और पारदर्शी तरीके से ‘राइट ऑफ वे’ (मार्ग का अधिकार) की मंजूरी प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
बयान के अनुसार यह वेबसाइट दूरसंचार सेवा प्रदाताओं/इंटरनेट प्रदाताओं (टीएसपी/आईपी) को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से जरूरी सेवाएं प्रदान करने के लिए शुरू की गई है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News