मुरलीधरन की बायोपिक में मुख्य भूमिका निभाने पर पुनर्विचार करें सेतुपति: अन्ना द्रमुक

punjabkesari.in Saturday, Oct 17, 2020 - 08:24 PM (IST)

चेन्नई, 17 अक्टूबर (भाषा) अन्ना द्रमुक के वरिष्ठ नेता और मत्स्य पालन मंत्री डी जयकुमार ने शनिवार को कहा कि अच्छा होगा यदि तमिल अभिनेता विजय सेतुपति, श्रीलंकाई क्रिकेट खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक ‘800’ में मुख्य किरदार निभाने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करें।
जयकुमार ने कहा कि मुरलीधरन पूर्व श्रीलंकाई राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे की “आवाज” रहे हैं।
मंत्री ने कहा कि राजपक्षे, 2009 के गृहयुद्ध के दौरान हुई तमिल लोगों की हत्या के जिम्मेदार हैं और मुरलीधरन ने उनका समर्थन किया था।
जयकुमार ने कहा, “मुरलीधरन अपने महिंदा राजपक्षे की आवाज रहे हैं। तमिल लोग उन्हें कैसे स्वीकार करेंगे?”
उन्होंने कहा, “विजय सेतुपति के लिए अच्छा रहेगा कि वह फिल्म में अपनी भूमिका निभाने पर पुनर्विचार करें।”
मंत्री ने कहा कि यदि सेतुपति फिल्म में काम नहीं करेंगे तो उन्हें सम्मान की नजर से देखा जाएगा।
जयकुमार ने कहा कि अभिनेता के प्रशंसकों ने भी सेतुपति के इस निर्णय को स्वीकार नहीं किया है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News