सफाईकर्मी का मशीन में हाथ कुचला, मुख्यमंत्री ने दिया विशेष इलाज का आदेश

punjabkesari.in Tuesday, Aug 04, 2020 - 06:51 PM (IST)

चेन्नई, चार अगस्त (भाषा) तमिलनाडु में कचरे को अलग करने के दौरान मशीन में फंसने से एक महिला सफाई कर्मचारी का हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया। राज्य के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने मंगलवार को कहा कि उसके इलाज का सारा खर्च उनकी सरकार वहन करेगी।
उन्होंने कहा कि एक माइक्रो-उर्वरक बनाने वाली मशीन से कचरे को अलग करने के दौरान फंस जाने से सफाईकर्मी पी भाग्यलक्ष्मी का दाहिना हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया।

उन्होंने मुख्यमंत्री जन राहत कोष से एक लाख रुपये की नकद सहायता की घोषणा की।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यहां बताया गया कि पलानीस्वामी ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने तिरुनेलवेली जिला कलेक्टर को तिरुनेलवेली निगम के लिए काम करने वाली महिला को गहन व विशेष चिकित्सा उपचार प्रदान करने का आदेश दिया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News