पुरातत्व स्थल से दो बच्चों के कंकाल मिले, विश्लेषण के लिए भेजे गए

punjabkesari.in Tuesday, Jul 07, 2020 - 11:34 PM (IST)

चेन्नई, सात जुलाई (भाषा) तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में कीलाडी प्राचीन पुरातत्व स्थल से खुदाई के दौरान दो बच्चों के कंकाल मिले हैं।
एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि छठे चरण की खुदाई के दौरान मिले कंकालों को विश्लेषण के लिए मदुरै कामराज विश्वविद्यालय भेजा गया है।
खुदाई के दौरान एक किशोर का कंकाल दो कलश के बीच से मिला है। वहां से अबतक तीन कलश बरामद किये जा चुके है।
तमिलनाडु पुरातत्व विभाग के उपनिदेशक आर शिवानंदम ने बताया, "एक कंकाल की लंबाई 95 सेमी है जबकि दूसरे की लंबाई 75 सेमी है। यह पिछले महीने मिला था। "
उन्होंने बताया कि दोनों बच्चों के कंकाल आसपास से मिले हैं और उन्हें विश्लेषण के लिए एमकेयू भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया, "वैज्ञानिक विशेषज्ञ उनका विश्लेषण करेंगे और उनकी आयु, लिंग और अन्य विवरण का पता लगाएंगे। "
कीलाडी में अबतक हुई खुदाई से पता चला है कि वहां सबसे पुरानी शहरी सभ्यताओं में एक मौजूद थी जो करीब 2,600 साल पुरानी है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News