तमिलनाडु ने 15,100 करोड़ रुपये के निवेश समझौते किए, 47000 से अधिक को मिलेगा रोजगार

punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2020 - 05:09 PM (IST)

चेन्नई, 27 मई (भाषा) तमिलनाडु सरकार ने बुधवार को कहा कि उसने 17 कंपनियों के साथ 15,100 करोड़ रुपये से अधिक के नए निवेश समझौते किए हैं, जिससे राज्य में लगभग 47,150 लोगों को रोजगार मिलेगा।
सरकार ने कहा कि ये निवेश समझौते वाणिज्यिक वाहन और ऊर्जा सहित विभिन्न क्षेत्रों के लिए हुए हैं और इनमें से नौ समझौते सचिवालय में मुख्यमंत्री पलानीस्वामी की मौजूदगी में हुए, जबकि आठ अन्य कंपनियों ने वीडियो लिंक के माध्यम से समझौते किए।

सरकार ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि फिनलैंड स्थित सालकॉम्प विस्तार परियोजना के लिए 1,300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिससे 10,000 लोगों को रोजगार मिलेगा।

सालकॉम्प ने पिछले साल ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में 500 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए एक सहमति पत्र पर दस्तखत किया था। फिनलैंड की एक कंपनी ने नोकिया के मोबाइल निर्माण संयंत्र का अधिग्रहण किया है, जो बंद हो गया था।
चेन्नई पावर जेनरेशन लिमिटेड एक संयुक्त उद्यम के तहत 750 मेगावाट के प्राकृतिक गैस आधारित बिजली संयंत्र के लिए 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News