मेदांता के साथ पूर्णकालिक चिकित्सक के तौर पर जुड़े रहेंगे डॉक्टर गुलेरिया : अस्पताल ने कहा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 08, 2023 - 09:55 AM (IST)

नयी दिल्ली, सात फरवरी (भाषा) श्वसन तंत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने एम्स, बिलासपुर के अध्यक्ष के रूप में ‘मानद नियुक्ति’ को स्वीकार कर लिया है, लेकिन वह मेदांता अस्पताल के साथ पूर्णकालिक चिकित्सक के रूप में जुड़े रहेंगे। निजी अस्पताल ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली के पूर्व निदेशक को दिसंबर में गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल के ‘इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनल मेडिसिन एंड रेस्पिरेटोरी एंड स्लीप मेडिसिन’ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

निजी अस्पताल ने कहा, ‘‘मेदांता को यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनल मेडिसिन एंड रेस्पिरेटोरी एंड स्लीप मेडिसिन के अध्यक्ष और मेडिकल शिक्षा निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने एम्स, बिलासपुर के मानद अध्यक्ष की नियुक्ति स्वीकार कर ली है।’’
अस्पताल के प्रवक्ता ने कहा कि कुछ खबरों में बेतुका दावा किया जा रहा है डॉक्टर गुलेरिया ने मेदांता अस्पताल छोड़ दिया है।

अस्पताल द्वारा जारी बयान के अनुसार, ‘‘डॉक्टर गुलेरिया मेदांता के साथ पूर्णकालिक चिकित्सक के रूप में बने रहेंगे और सोमवार से शनिवार तक मेदांता गुरुग्राम तथा मेडिक्लिनिक डिफेंस कालोनी में उपलब्ध रहेंगे।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News