केंद्रीय बजट में रोजगार सृजन पर जोर : सुशील मोदी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 01, 2023 - 10:46 PM (IST)

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने बुधवार को कहा कि इस केंद्रीय बजट में रोजगार सृजन पर जोर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री द्वारा घोषित जनहितैषी उपायों के बारे में प्रचार करने के लिए उनकी पार्टी कई प्रेसवार्ता आयोजित करेगी।

पीटीआई के साथ एक वीडियो साक्षात्कार में सुशील मोदी ने कहा कि यह बजट पूंजीगत व्यय पर जोर देता है, जिसका अर्थव्यवस्था पर व्यापक प्रभाव पड़ता है।

केंद्रीय बजट को प्रचारित करने के लिए भाजपा के एक कार्यबल का समन्वय कर रहे सुशील मोदी ने कहा कि भाजपा के मुख्यमंत्री बृहस्पतिवार को अपने राज्यों में प्रेसवार्ता करेंगे और केंद्रीय मंत्री शनिवार को देश भर के 50 शहरों में प्रेसवार्ता करेंगे।

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के लिए आवंटन कम करने के सवाल पर सुशील मोदी ने कहा कि यह मांग आधारित कार्यक्रम है और मांग होने पर और कोष आवंटित किया जाएगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News