मादक पदार्थ स्कूलों में प्रवेश कर चुका है, बच्चे नशे के लती हो रहे : पंजाब के राज्यपाल

punjabkesari.in Wednesday, Feb 01, 2023 - 07:15 PM (IST)

चंडीगढ़, एक फरवरी (भाषा) पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने बुधवार को नशे की समस्या को राज्य के लिए एक बड़ी चिंता बताते हुए कहा कि मादक पदार्थ स्कूलों में भी प्रवेश कर चुका है।

पंजाब के सीमावर्ती गांवों के दो दिवसीय दौरे पर आए राज्यपाल ने कहा कि ग्रामीणों का कहना है कि नशीले पदार्थ सामान्य दुकानों पर किराने के सामान की तरह उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह चिंता का विषय है। यह केवल वयस्कों का सवाल नहीं है। मादक पदार्थ स्कूलों में प्रवेश कर गया है और बच्चे इसके आदी हो रहे हैं। माता-पिता बेबस महसूस कर रहे हैं।’’ पुरोहित ने पठानकोट में संवाददाताओं से कहा, ‘‘कुछ बच्चों को ऐसी लत लग जाती है कि वे अपने घरों में चोरी करना शुरू कर देते हैं और इस संबंध में हमें कई शिकायतें मिल रही हैं। वे गिरोहों के चंगुल में फंस जाते हैं।’’ अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, फाजिल्का और फिरोजपुर का दौरा कर रहे हैं, इस दौरान वह सरपंचों और जिलों के अन्य प्रमुख स्थानीय निवासियों के साथ बातचीत करेंगे और लोगों की समस्याओं पर प्रतिक्रिया लेंगे। मादक पदार्थ के मुद्दे पर राज्यपाल ने कहा, ‘‘स्थिति ऐसी है कि अगर हम गांवों में जाते हैं, तो ग्रामीणों का कहना है कि दवा सामान्य दुकानों पर किराना सामान की तरह उपलब्ध है।’’ उन्होंने कहा कि पुलिस भले वाकिफ ना हो लेकिन ग्रामीण सब कुछ जानते हैं। राज्यपाल ने स्पष्ट किया कि उनके दौरे का उद्देश्य किसी पर दोष मढ़ना नहीं बल्कि लोगों को स्थिति से अवगत कराना और जागरूक करना है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको अपनी यात्रा का उद्देश्य बताऊंगा। यह किसी को दोष देने के लिए नहीं है। लेकिन मुझे लोगों को स्थिति से अवगत कराना और जागरूक करना है। यह सामान्य तस्करी का मामला नहीं है।’’ प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी और इसके अन्य राज्यों में प्रसार पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं प्रशासन और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की प्रशंसा करूंगा कि कई (मादक पदार्थ) बरामदगी हो रही है। कई (मादक पदार्थ की खेप) पकड़ी जा रही है, लेकिन कई नहीं पकड़ी जाती, वरना यह स्कूलों और गांवों तक कैसे पहुंच रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह बड़ी चिंता का विषय है। हमें अपने थानों को मजबूत करने की जरूरत है।’’ राज्यपाल ने कहा कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ अपने ‘छद्म युद्ध’ में मादक पदार्थ का इस्तेमाल कर रहा है और ड्रोन के माध्यम से मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान सीधे हमसे लड़ने की हिम्मत नहीं कर सकता, इसलिए ड्रोन और तस्करी के जरिए वे इन चीजों को यहां भेज रहे हैं।’’ राज्यपाल ने पिछले साल सितंबर में सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा किया था और उस समय भी उन्होंने नशीले पदार्थों के खतरे पर चिंता व्यक्त की थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News