बजट भारत के विकास पथ में नई ऊर्जा का संचार करता है: जितेंद्र सिंह

punjabkesari.in Wednesday, Feb 01, 2023 - 06:57 PM (IST)

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को कहा कि ‘अमृत काल बजट’ भारत के विकास पथ में नई ऊर्जा का संचार करता है और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लगातार अपनाए गए समावेशी और जन-केंद्रित एजेंडे का नतीजा है।

केंद्रीय बजट पेश करते हुए, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को व्यक्तिगत आयकर छूट की सीमा बढ़ाई, छोटी बचत पर छूट दी और पिछले एक दशक में पूंजीगत व्यय में सबसे बड़ी बढ़ोतरी की घोषणा की।

सिंह ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया ‘अमृत काल बजट’ समावेशी जन-केंद्रित एजेंडे का नतीजा है, जिसे प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लगातार आगे बढ़ाया गया है।’’
उन्होंने कहा कि बजट में महिलाओं, युवाओं, मध्यम वर्ग, किसानों आदि पर एक समान रूप से ध्यान दिया गया है और यह भारत के विकास पथ में नई ऊर्जा का संचार करता है।

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री सिंह जम्मू-कश्मीर के उधमपुर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सदस्य हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News