बीआरएस राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेगी: केशव राव

punjabkesari.in Tuesday, Jan 31, 2023 - 12:09 AM (IST)

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के नेता के. केशव राव ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के "शासन के सभी मोर्चों पर विफल" रहने के विरोध में संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेगी।

राष्ट्रपति साल के पहले सत्र के पहले दिन संसद के केंद्रीय कक्ष में दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करते हैं।

राज्यसभा में बीआरएस के नेता राव ने कहा कि उनकी पार्टी "शासन के सभी मोर्चों पर केंद्र में भाजपा की अगुआई वाली राजग सरकार के विफल रहने के विरोध में बहिष्कार कर रही है।”
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) भी बहिष्कार में बीआरएस का साथ देगी।

बीआरएस प्रमुख और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव राष्ट्रीय राजनीति में खुद के लिए एक भूमिका पर चाह रहे हैं और विपक्षी दलों का गठबंधन बनाने पर काम कर रहे हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News