जी20: पुडुचेरी में ‘साइंस-20’ की दो दिवसीय बैठक आज से

punjabkesari.in Monday, Jan 30, 2023 - 10:39 AM (IST)

पुडुचेरी, 30 जनवरी (भाषा) भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत आयोजित की जा रही ‘साइंस-20 (एस20) इंसेप्शन मीटिंग’ आज यानी सोमवार को पुडुचेरी में शुरू होगी। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

विज्ञप्ति के अनुसार, भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी (आईएनएसए) के अध्यक्ष डॉ. आशुतोष शर्मा देश की ओर से बैठक में हिस्सा लेंगे।

मेजबान देश भारत के साथ इंडोनेशिया और ब्राजील इस त्रयी (ट्रोइका) के तीन मूल सदस्य हैं।

सोमवार और मंगलवार को होने वाली दो दिवसीय बैठक वैज्ञानिक व प्रौद्योगिकी पहलुओं पर केंद्रित होगी, जो राष्ट्रों के विकास में मदद करेगी। बैठक का विषय ‘अभिनव व सतत विकास के लिए विघटनकारी विज्ञान’ है।

जी20 के 11 सदस्य देशों ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, चीन, यूरोपीय संघ, फ्रांस, भारत, कोरिया गणराज्य, तुर्किये, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका के 15 विदेशी प्रतिनिधि बैठक में हिस्सा लेंगे। भारत भर के विभिन्न शोध एवं शैक्षणिक संस्थानों के लगभग 50 प्रतिनिधि और विशेष आमंत्रित सदस्य भी विचार-विमर्श में हिस्सा लेंगे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News