ईडी ने सीमा शुल्क का ‘‘अपवंचन’ करने वाले आंध्र के व्यापारी की संपत्तियां कुर्क की

punjabkesari.in Saturday, Jan 28, 2023 - 05:57 PM (IST)

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को कहा कि उसने आंध्र प्रदेश के उस व्यापारी की 24 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की है, जो चीन से आयातित सामानों का कथित तौर पर कम मूल्य प्रदर्शित करता था।

ईडी ने कहा कि आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में स्थित कुछ आवासीय परिसर और भवानी डायमंड टूल्स के मालिक एम हरि बाबू की अन्य अचल संपत्तियों को धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक आदेश जारी किए जाने के बाद जब्त कर लिया गया है।

कुर्क की गई संपत्तियों की कुल कीमत 24.13 करोड़ रुपये है।

ईडी ने एक बयान में दावा किया कि बाबू सामानों पर सीमा शुल्क का कम भुगतान करने के इरादे से कथित तौर पर इनका कम मूल्य प्रदर्शित करता था।

इसमें कहा गया है कि इस कथित कम मूल्यांकन के कारण व्यापारी ने लगभग दो करोड़ रुपये के सीमा शुल्क का ‘‘अपवंचन’’ किया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News