कॉसआईक्यू ने वित्त पोषण दौर में 35 लाख रुपये जुटाए

punjabkesari.in Tuesday, Jan 24, 2023 - 09:13 PM (IST)

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) त्वचा देखभाल ब्रांड कॉसआईक्यू ने उपभोक्ता शेयर स्वामित्व योजना (सीएसओपी) दौर के जरिये 35 लाख रुपये जुटाए हैं।
स्टार्टअप कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि इस वित्त पोषण अभियान में 292 लोगों ने कंपनी में निवेश किया। उपभोक्ता शेयर स्वामित्व योजना न्यूनतम रिटर्न की गारंटी के साथ निवेश सुरक्षा सुनिश्चित करता है।

इस साल की शुरुआत में कंपनी ने निवेशकों को कारोबार में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया था। इसमें निवेशक 5,000 रुपये भी निवेश कर सकते थे।
कॉसआईक्यू की सह-संस्थापक कनिका तलवर ने कहा, ''''हम निवेशकों की प्रतिक्रिया और विश्वास से बहुत खुश हैं...हम जुटाई गई राशि का उपयोग अनुसंधान एवं विकास उत्पाद की गुणवत्ता बढ़ाने और अन्य कारोबारी उद्देश्य के लिए करेंगे।’’
कंपनी ने अपने वित्त पोषण के पहले दौर में सुगर कॉस्मेटिक्स की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनीता सिंह और शादीडॉटकॉम के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनुपम मित्तल से 50 लाख रुपये जुटाये थे।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News