आईटी कंपनियों से बड़ी संख्या में लोगों को नौकरी से निकाले जाने का संज्ञान ले केंद्र: केजरीवाल

punjabkesari.in Monday, Jan 23, 2023 - 01:14 PM (IST)

नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कई प्रौद्योगिकी कंपनियों से बड़ी संख्या में लोगों को नौकरी से निकाले जाने पर चिंता जताते हुए सोमवार को केंद्र से देश में इस संबंधी हालात की समीक्षा करने और उचित कदम उठाने को कहा।

कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने हालिया दिनों में अमेरिका और अन्य देशों में कर्मचारियों की छंटनी की है।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘आईटी क्षेत्र में बहुत बड़े स्तर पर युवाओं को (नौकरी से) निकाला जा रहा है। केंद्र सरकार को चाहिए कि वह भारत की स्थिति की समीक्षा करे और उचित कदम उठाए।’’
माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सत्य नडेला ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि उनकी कंपनी 10 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी। यह दुनियाभर में काम कर रहे कंपनी के कुल कर्मचारियों का पांच प्रतिशत है। उन्होंने कहा था कि कंपनी को वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच ‘‘अहम कंपनी’’ बने रहने के लिए यह मुश्किल फैसला करना पड़ा है।

इससे पहले फेसबुक और अमेजन जैसी कंपनियां भी छंटनी कर चुकी हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News