आरबीआई कर सकता है रेपो दर में एक और वृद्धि, 6.5 फीसदी तक बढ़ोतरी संभव: उदय कोटक

punjabkesari.in Thursday, Dec 08, 2022 - 06:47 PM (IST)

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) कोटक महिंद्रा बैंक के प्रबंध निदेशक उदय कोटक ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक नीतिगत दर रेपो में एक और बढ़ोतरी कर सकता है। आरबीआई के रेपो दर में 0.35 प्रतिशत बढ़ोतरी करने के एक दिन बाद उन्होंने यह बात कही।

कोटक ने कहा कि मुद्रास्फीति को संतोषजनक स्तर की उच्च सीमा छह प्रतिशत से नीचे लाने के लिए ऐसा किया जा सकता है।

उन्होंने उद्योग मंडल सीआईआई के कार्यक्रम ''वैश्विक आर्थिक नीति सम्मेलन 2022'' में कहा कि बुधवार को आरबीआई ने संकेत दिया कि वह चाहता है कि मुद्रास्फीति ऊपरी संतोषजनक सीमा से नीचे हो और फिर चार प्रतिशत के लक्ष्य की ओर बढ़े।

कोटक ने कहा, ''''मेरी समझ से नीतिगत दर में एक और वृद्धि हो सकती है और उस समय यह सोचना होगा कि यह कहां रुकेगा। जैसा आज लग रहा है, शायद यह दर 6.5 प्रतिशत होगी, लेकिन हमें आंकड़ों को बहुत करीब से देखना होगा। यह इस बात पर निर्भर करेगा कि बाकी दुनिया और तेल की कीमतों में क्या होता है। यह कई अन्य बातों पर निर्भर करेगा।''''
कोटक ने आगे कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा इस महीने ब्याज दरों पर किया गया फैसला अन्य केंद्रीय बैंकों के लिए संकेत होगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News