पंजाब : पाकिस्तान ने 30 घंटे अपने कब्जे में रखने के बाद बीएसएफ जवान को भारत को सौंपा

punjabkesari.in Thursday, Dec 08, 2022 - 09:10 PM (IST)

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर पंजाब सेक्टर में पाकिस्तान की ओर गलती से जाने वाले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जिस जवान को बुधवार को पाक रेंजर्स ने पकड़ लिया था, उसे 30 घंटे से अधिक समय बाद भारत वापस भेज दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘बीएसएफ कांस्टेबल अबोहर सेक्टर में सीमा चौकी क्षेत्र मौजम बेस के जीरो लाइन चेकिंग-इन में अनजाने में पाकिस्तानी क्षेत्र में प्रवेश कर गया था। उसे आज शाम पांच बजकर 10 मिनट पर पाकिस्तान रेंजर्स के साथ कमांडेंट स्तर की फ्लैग मीटिंग के दौरान सुरक्षित रूप से बीएसएफ को सौंप दिया गया।’’
जवान बुधवार सुबह छह से सात बजे के बीच पाकिस्तान की सीमा पार कर गया था। हाल के दिनों में अबोहर सेक्टर में इस तरह की यह दूसरी घटना है।

एक दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर जीरो लाइन चेकिंग के दौरान एक जवान दूसरी तरफ चला गया था। पाकिस्तान रेंजर्स ने फ्लैग मीटिंग के बाद उसी दिन उन्हें वापस बीएसएफ को सौंप दिया था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News