आइसा ने एबीवीपी पर उसके कार्यकर्ताओं से मारपीट करने का आरोप लगाया
punjabkesari.in Thursday, Dec 08, 2022 - 12:59 AM (IST)

नयी दिल्ली, सात दिसंबर (भाषा) वामपंथी छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) ने आरोप लगाया कि बुधवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के कला संकाय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी के सदस्यों ने उसके कई कार्यकर्ताओं को ‘‘बुरी तरह पीटा।’’
आइसा कार्यकर्ताओं ने आरोपियों को फौरन गिरफ्तार करने की मांग करते हुए मौरिस नगर पुलिस थाने में प्रदर्शन भी किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
इस बीच, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि घायलों को चिकित्सा जांच के लिए ले जाया गया है और इसके आधार पर बयान दर्ज किए जाएंगे।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
आइसा कार्यकर्ताओं ने आरोपियों को फौरन गिरफ्तार करने की मांग करते हुए मौरिस नगर पुलिस थाने में प्रदर्शन भी किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
इस बीच, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि घायलों को चिकित्सा जांच के लिए ले जाया गया है और इसके आधार पर बयान दर्ज किए जाएंगे।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई, शराब बेचते कारिंदे को किया काबू

राष्ट्रपति मुर्मू से सिंगापुर के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सुंदरेश मेनन ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

त्रिपुरा विधानसभा में 259 उम्मीदवार चुनावी रण में, 16 फरवरी को होगा मतदान

कैंडी, डोनट्स, आइसक्रीम खाने से भी हो सकता है कैंसर! अभी से कर लें Ultra- Processed Food से परहेज