रेलवे ने 100 करोड़ टन माल लदाई का लक्ष्य पार किया

punjabkesari.in Wednesday, Dec 07, 2022 - 10:03 PM (IST)

नयी दिल्ली, सात दिसंबर (भाषा) भारतीय रेलवे ने माल परिवहन के 100 करोड़ टन के वार्षिक पड़ाव को पार कर लिया है। चालू वित्त वर्ष में रेलवे ने 100.2 करोड़ टन माल लदाई की है।

इससे पहले, यह पड़ाव 24 दिसंबर 2021 को पार हुआ था, जब छह दिसंबर 2021 तक रेलवे ने 92.64 करोड़ टन माल लदाई की थी। चालू वित्त वर्ष में रेलवे ने 8.25 फीसदी की वृद्धि दर के साथ 7.63 करोड़ टन अधिक माल लदाई की।

बयान में कहा गया, ‘‘चालू वित्त वर्ष में, रेलवे का माल लदाई से प्राप्त राजस्व लगभग 1,08,593 करोड़ रुपये रहा है जो छह दिसंबर 2021 में 93,532 करोड़ रुपये था।’’ इसमें बताया गया कि इस 100 करोड़ टन में सर्वाधिक 48 फीसदी और 48.5 करोड़ टन कोयला था जो पिछले वर्ष 42.5 करोड़ टन था।

कोयले के बाद सर्वाधिक माल लदाई पत्थर, राख, बॉक्साइट, धातु, वाहन, जिप्सम सॉल्ट और नमक की हुई।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News