रमेश ने वन्यजीव विधेयक को लेकर आपत्ति जताई

punjabkesari.in Wednesday, Dec 07, 2022 - 09:39 PM (IST)

नयी दिल्ली, सात दिसंबर (भाषा) कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बुधवार को वन्यजीव (संशोधन) विधेयक पर आपत्ति जताई और कहा कि यह वांछनीय नहीं है।

रमेश के संसद के मौजूदा सत्र में भाग लेने की संभावना नहीं है क्योंकि वह ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में हिस्सा ले रहे हैं।

रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘राज्यसभा में आज वन्यजीव (संशोधन) विधेयक, 2021 पर चर्चा हुई, मैं भारत जोड़ो यात्रा में मौजूद रहने की वजह से इसमें भाग नहीं ले सका। मैंने आज सुबह पर्यावरण मंत्री को अपनी आपत्तियां दोहरायी लेकिन मुझे लगता नहीं है कि इसका कोई असर होगा।’’
उन्होंने कहा कि यह विधेयक वांछनीय नहीं है जो अब कानून बन जायेगा।

रमेश ने नौ अगस्त को पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को पत्र लिखकर कहा था कि विधेयक के प्रावधानों पर विचार करने वाली स्थायी समिति की कुछ सिफारिशों को स्वीकार नहीं किया गया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News