आप के नवनिर्वाचित पार्षदों को ‘खरीदने’ की कोशिश कर रही है भाजपा : उपमुख्यमंत्री सिसोदिया

punjabkesari.in Wednesday, Dec 07, 2022 - 09:07 PM (IST)

नयी दिल्ली, सात दिसंबर (भाषा) दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आम आदमी पार्टी (आप) के नवनिर्वाचित पार्षदों को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही है और उनमें से कोई भी उनके ‘‘खेल’’'' का शिकार नहीं होगा।

सिसोदिया ने कहा कि नवनिर्वाचित पार्षदों को निर्देश दिया गया है कि अगर उन्हें ऐसा कोई फोन कॉल आए तो उसे रिकॉर्ड किया जाए।

उपमुख्यमंत्री ने यह आरोप ऐसे वक्त लगाया है जब आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में बुधवार को 134 सीट जीतकर इस प्रतिष्ठित नगर निकाय पर भाजपा के 15 साल के शासन को समाप्त कर दिया है।

सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा का खेल शुरू हो गया। हमारे नवनिर्वाचित पार्षदों के पास फ़ोन आने शुरू हो गये। हमारा कोई पार्षद बिकेगा नहीं। हमने सभी पार्षदों से कह दिया है कि इनका फोन आये या ये मिलने आयें तो इनकी रिकॉर्डिंग कर लें।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News