चौबे को तीन महीने के लिए और एनएचपीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक कर प्रभार

punjabkesari.in Tuesday, Dec 06, 2022 - 03:21 PM (IST)

नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की पनबिजली कंपनी एनएचपीसी ने मंगलवार को कहा कि उसके निदेशक (तकनीकी) यमुना कुमार चौबे के पास अगले तीन महीने तक और कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार रहेगा।

अभय कुमार सिंह के 31 अगस्त, 2022 को सेवानिवृत्त होने के बाद चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक का प्रभार एक सितंबर को चौबे को दिया गया था। यह प्रभार उन्हें तीन महीने के लिए दिया गया था।

बीएसई को दी गई सूचना के मुताबिक, ‘‘बिजली मंत्रालय ने एनएचपीसी के निदेशक (तकनीकी) यमुना कुमार चौबे को चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार एक दिसंबर, 2022 से अगले तीन महीने तक या पद पर नियमित नियुक्ति होने की अवधि तक या अगले आदेश तक दिया है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News