रेलवे चलती ट्रेन में गर्दन में छड़ घुसने से मरने वाले यात्री के परिजन को पांच लाख का मुआवजा देगा

punjabkesari.in Sunday, Dec 04, 2022 - 12:36 AM (IST)

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) रेलवे ने शनिवार को चलती ट्रेन में लोहे की छड़ की चपेट में आकर जान गंवाने वाले ऋषिकेश दुबे के परिवार को पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की।
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से करीब 35 किलोमीटर पहले दनवर सोमना इलाके में नयी दिल्ली से पुरी जा रही नीलांचल एक्सप्रेस के सामान्य डिब्बे में शुक्रवार को लोहे की एक छड़ खिड़की को तोड़कर दुबे की गर्दन में घुस गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी।

उत्तर-मध्य रेलवे ने ट्वीट किया, “रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दो दिसंबर को नीलांचल एक्सप्रेस में हुई दुर्घटना में जान गंवाने वाले यात्री ऋषिकेश दुबे के परिवार के सदस्यों को पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।”


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News