पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित प्रतिनिधि बिना भेदभाव के विकास कार्य करें : खट्टर

punjabkesari.in Sunday, Dec 04, 2022 - 12:27 AM (IST)

चंडीगढ़, तीन दिसंबर (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को पंचायती राज संस्थाओं (पीआरआई) के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों से कहा कि वे बिना किसी भेदभाव के अपने क्षेत्रों में विकास कार्य करें।

पंचों, सरपंचों, ब्लॉक समिति एवं जिल परिषद सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में खट्टर ने कहा, “पूरे क्षेत्र को अपना परिवार समझें और सेवा भाव से अपने दायित्वों का निर्वाह करते हुए क्षेत्र का विकास करें।”
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए खट्टर ने पंचायत को गांव की सरकार बताते हुए कहा कि विधानसभा और लोकसभा सत्र की तर्ज पर जिला परिषदों तथा पंचायत समितियों का एक या दो दिन का सत्र बुलाया जाना चाहिए, जिसमें जनता से जुड़े मुद्दों को उठाया जा सकता है और विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जा सकता है।

शपथ ग्रहण समारोह राज्य भर के हर जिले, ब्लॉक और गांव में आयोजित किया गया। इस दौरान 6,200 सरपंचों, 60,133 पंचों, 3,081 ब्लॉक समिति सदस्यों और 411 जिला परिषद सदस्यों ने शपथ ग्रहण की।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News