इजराइली राजदूत ने ट्विटर पर उन्हें भेजे गए यहूदी विरोधी संदेश को साझा किया

punjabkesari.in Saturday, Dec 03, 2022 - 10:40 PM (IST)

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) भारत में इजराइली राजदूत नोर गिलोन ने एक इजरायली फिल्मकार द्वारा ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म पर की गई टिप्पणी को लेकर विवाद के बीच कथित रूप से प्राप्त एक यहूदी-विरोधी संदेश का स्क्रीनशॉट शनिवार को ट्विटर पर साझा किया।

संदेश का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए, गिलोन ने ट्वीट किया कि यह उन कुछ प्रत्यक्ष संदेशों (डीएम) में से एक था, जो उन्हें प्राप्त हुए थे।

उन्होंने ट्वीट किया, “मैं प्राप्त कुछ डीएम में से एक को साझा करना चाहता था। संदेश भेजने वाला व्यक्ति पीएचडी डिग्री धारक है। हालांकि, वह मेरी सुरक्षा के लायक नहीं है, फिर भी मैंने उसकी पहचान वाली जानकारी को हटाने का फैसला किया।’’
हाल ही में भारत के अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में अंतरराष्ट्रीय जूरी के अध्यक्ष रहे इजराइली फिल्म निर्देशक नादव लापिद ने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” को “अश्लील” और “प्रोपगैंडा” करार देकर बड़े पैमाने पर विवाद खड़ा कर दिया।

बाद में, उन्होंने अपनी टिप्पणी पर माफी मांगी और कहा कि उनका उद्देश्य कश्मीरी पंडित समुदाय या पीड़ित लोगों का अपमान करना नहीं था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News