पंजाब के फिरोजपुर में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास पांच राइफल और पांच पिस्तौल बरामद
punjabkesari.in Saturday, Dec 03, 2022 - 12:49 AM (IST)

चंडीगढ़, दो दिसंबर (भाषा) पंजाब के फिरोजपुर जिले में शुक्रवार को भारत-पाकिस्तान सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पांच राइफल और इतनी ही संख्या में पिस्तौलें बरामद कीं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि एक विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए, बीएसएफ के जवानों ने गंडू किल्चा गांव में तलाशी अभियान चलाया और एक खेत में संदिग्ध सामान पड़ा देखा।
अधिकारियों के मुताबिक, तलाशी अभियान के दौरान बीएसएफ कर्मियों ने हरे रंग के दो प्लास्टिक बैग में से तीन बड़े पैकेट बरामद किए, जिनमें पांच मैगजीन के साथ पांच राइफल और 10 मैगजीन के साथ पांच पिस्तौलें रखी हुई थीं।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
उन्होंने बताया कि एक विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए, बीएसएफ के जवानों ने गंडू किल्चा गांव में तलाशी अभियान चलाया और एक खेत में संदिग्ध सामान पड़ा देखा।
अधिकारियों के मुताबिक, तलाशी अभियान के दौरान बीएसएफ कर्मियों ने हरे रंग के दो प्लास्टिक बैग में से तीन बड़े पैकेट बरामद किए, जिनमें पांच मैगजीन के साथ पांच राइफल और 10 मैगजीन के साथ पांच पिस्तौलें रखी हुई थीं।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिकी विदेश मंत्री ने बीजिंग की यात्रा पर लगाया ब्रेक, जानें क्या है वजह?

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई, शराब बेचते कारिंदे को किया काबू

राष्ट्रपति मुर्मू से सिंगापुर के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सुंदरेश मेनन ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

सोनीपत में 2 बच्चियों के साथ दुष्कर्म, पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान संदिग्ध हालत में मिली थीं दोनों पीड़ित