यूपीएससी 2023 से रेलवे के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा

punjabkesari.in Saturday, Dec 03, 2022 - 12:38 AM (IST)

नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) रेल मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (आईआरएमएस) के लिए भर्ती विशेष रूप से तैयार की गई एक परीक्षा के माध्यम से की जाएगी और संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) 2023 से यह परीक्षा आयोजित करेगा।

मंत्रालय के मुताबिक, भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा परीक्षा (आईआरएमएसई) दो चरणों वाली एक परीक्षा होगी, जिसमें प्रारंभिक स्क्रीनिंग परीक्षा के बाद मुख्य लिखित परीक्षा और साक्षात्कार शामिल होगा।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि परीक्षा के दूसरे चरण यानी आईआरएमएस (मुख्य) लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र अभ्यर्थियों को सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा में बैठना होगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News