‘मिशन कर्मयोगी’ के तहत एक लाख से अधिक कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया: कैबिनेट सचिव गौबा

punjabkesari.in Friday, Dec 02, 2022 - 10:05 AM (IST)

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने बृहस्पतिवार को कहा कि रेल मंत्रालय और पुलिस बलों के एक लाख से अधिक कर्मियों को क्षमता निर्माण आयोग (सीबीसी) की मदद से ''मिशन कर्मयोगी'' के तहत प्रशिक्षित किया गया है।

उन्होंने यहां मंत्रालयों/विभागों के लिए वार्षिक क्षमता निर्माण योजनाएं बनाने के लिए एक ''दृष्टिकोण पत्र'' पेश किये जाने के मौके पर सीबीसी की पहल की सराहना की और कहा कि ''मिशन कर्मयोगी'' का मूल विचार सभी कार्यक्षेत्रों और स्तरों पर ज्ञान का लोकतंत्रीकरण करना है।

कार्मिक मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, गौबा ने कहा कि मिशन के तहत आयोग की मदद से कम समय में रेल मंत्रालय और पुलिस बलों के एक लाख से अधिक कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है।

उन्होंने कहा कि कई केंद्रीय मंत्रियों के 200 से अधिक संविदा कर्मियों को भी प्रशिक्षित किया गया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News