एनडीटीवी के शेयर में लगातार पांचवें दिन उछाल, ऊपरी सर्किट सीमा को छुआ

punjabkesari.in Wednesday, Nov 30, 2022 - 11:59 AM (IST)

नयी दिल्ली, 30 नवंबर (भाषा) एनडीटीवी के शेयर में बुधवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में तेजी रही और यह पांच प्रतिशत चढ़कर अपने ऊपरी सर्किट को छू गया।
नयी दिल्ली टेलीविजन लि. (एनडीटीवी) के संस्थापक प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय ने प्रवर्तक समूह की कंपनी आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लि. के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह कदम अडाणी समूह के टीवी चैनल के अधिग्रहण के करीब पहुंचने के मद्देनजर उठाया है।
बीएसई पर कंपनी का शेयर पांच प्रतिशत चढ़कर 447.70 रुपये की अपनी ऊपरी सर्किट सीमा को छू गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भी एनडीटीवी का शेयर पांच प्रतिशत के उछाल के साथ 446.30 रुपये पर पहुंच गया।
पांच कारोबारी सत्रों में एनडीटीवी का शेयर 24.74 प्रतिशत चढ़ा है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News