इंडोनेशिया के मंत्री मोहम्मद महफूद ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की

punjabkesari.in Wednesday, Nov 30, 2022 - 12:07 AM (IST)

नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) इंडोनेशिया के मंत्री मोहम्मद महफूद ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

राजनीतिक, कानूनी और सुरक्षा मामलों के समन्वय मंत्री महफूद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के निमंत्रण पर भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं।

इंडोनेशियाई मंत्री के साथ 24 सदस्यीय शिष्टमंडल भी आया है, जिसमें उलेमा के अलावा अन्य धार्मिक नेता भी शामिल हैं। इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में इंडोनेशिया से आए शिष्टमंडल ने यहां भारतीय समकक्षों के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
महफूद ने दिन में विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी मुलाकात की।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इंडोनेशियाई प्रतिनिधिमंडल बुधवार को उत्तर प्रदेश में आगरा की यात्रा करेगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News