पूर्वोत्तर राज्यों के उपभोक्ता संरक्षण पर गुवाहाटी में होगी कार्यशाला

punjabkesari.in Tuesday, Nov 29, 2022 - 03:19 PM (IST)

नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) केंद्रीय उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय देश के पूर्वोत्तर राज्यों में उपभोक्ता संरक्षण से जुड़े मुद्दों पर दो दिसंबर को गुवाहाटी में एक कार्यशाला आयोजित करने जा रहा है।
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मंत्रालय के सचिव रोहित कुमार सिंह, अतिरिक्त सचिव निधि खरे और पूर्वोत्तर के आठों राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी इस कार्यशाला में शिरकत करेंगे।

पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में उपभोक्ता आयोगों के समक्ष लंबित मामलों की संख्या में कमी लाने, ढांचे को मजबूत करने और उपभोक्ता शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए मध्यस्थता का इस्तेमाल बढ़ाने जैसे बिंदुओं पर इस कार्यशाला में चर्चा की जाएगी।

अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि प्रमुख जिंसों की खुदरा एवं थोक कीमतों की निगरानी से संबंधित मुद्दों पर भी इस एक-दिन की कार्यशाला में चर्चा होने की उम्मीद है।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News