कर्तव्य पथ थाने में नए भर्ती हुए कर्मियों को किया जाएगा तैनात, 467 नए पद सृजित किए जाएंगे

punjabkesari.in Wednesday, Nov 23, 2022 - 08:15 PM (IST)

नयी दिल्ली, 23 नवंबर (भाषा) दिल्ली के नव निर्मित कर्तव्य पथ थाने में नए-नए भर्ती हुए कर्मियों को तैनात किया जाएगा।

सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना ने 467 नए पद सृजित करने के लिए एक प्रस्ताव केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा है।

इन पदों में निरीक्षक, उपनिरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल और बहु कार्य कर्मी (एमटीएस) शामिल हैं।

सूत्रों ने बताया कि उन्हें 4.5 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में तैनात किया जाएगा, जिसमें राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, भारत के प्रधान न्यायाधीश और अन्य न्यायाधीशों और सांसदों सहित रसूखदार लोगों के आवास हैं।

उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में संयुक्त केंद्रीय सचिवालय के 11 कार्यालय परिसरों के अलावा संसद भवन भी आएगा, जहां रोजाना हजारों लोग काम करने आते हैं।

इस इलाके में हर साल बड़ी संख्या में देसी व विदेशी सैलानी भी पहुंचते हैं।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लिए नए थाने को हाल में उपराज्यपाल ने मंजूरी दी थी।

एक सूत्र ने बताया कि 467 नए पदों में से 227 कर्मियों को सेंट्रल विस्टा परियोजना के सुरक्षा योजना क्षेत्र और आसपास के कर्तव्य पथ क्षेत्र में तैनात किया जाएगा जबकि 240 कर्मियों को कर्तव्य पथ थाने में तैनाती दी जाएगी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News