भारत ने सीरिया को मानवीय सहायता जारी रखने का दिया आश्वासन

punjabkesari.in Saturday, Nov 19, 2022 - 12:53 AM (IST)

नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) भारत ने पिछले 11 सालों से गृहयुद्ध से जूझ रहे सीरिया को खासकर दवाइयों और कृत्रिम अंगों के संदर्भ में मानवीय सहायता जारी रखने का शुक्रवार को आश्वासन दिया।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार शाम को यहां एक बैठक के दौरान सीरिया के विदेश मंत्री फैसल मेकदाद को यह आश्वासन दिया।

जयशंकर ने कहा कि उन्होंने मेकदाद को खासकर दवाइयों और कृत्रिम अंगों के संदर्भ में भारत से मानवीय सहायता जारी रखने का शुक्रवार को आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘ भारत छात्रवृति पर सीरियाई विद्यार्थियों को अपने यहां स्वीकार करता रखेगा।’’
सीरियाई मंत्री की भारत यात्रा अस्टाना शांति वार्ता के 19 दौर से पहले हो रही है। इस वार्ता का उद्देश्य सीरियाई संकट का राजनीतिक समाधान निकालना है। मेकदाद ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी भेंट की।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News