रक्षा सचिव ने लंदन में अपने ब्रिटिश समकक्ष से मुलाकात की

punjabkesari.in Tuesday, Oct 04, 2022 - 10:40 PM (IST)

नयी दिल्ली, चार अक्टूबर (भाषा) रक्षा सचिव अजय कुमार ने लंदन में अपने ब्रिटिश समकक्ष डेविड विलियम्स के साथ द्विपक्षीय रक्षा और औद्योगिक सहयोग से संबंधित मुद्दों पर व्यापक बातचीत की है। रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

दोनों अधिकारियों के बीच विचार-विमर्श सोमवार को भारत-ब्रिटेन रक्षा सलाहकार समूह की बैठक के दौरान हुआ।


मंत्रालय ने कहा, “ उन्होंने सेवा के विभिन्न स्तरों पर द्विपक्षीय समूहों और अन्य रक्षा सहयोग तंत्रों की प्रगति की समीक्षा की।”

मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि दोनों पक्षों ने रक्षा व औद्योगिक सहयोग से संबंधित अनेक मुद्दों पर चर्चा की।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “दोनों पक्षों ने रक्षा औद्योगिक सहयोग के लिए नए क्षेत्रों पर विचार-विमर्श के साथ ही साइबर और कृत्रिम मेधा जैसे उभरते नए कार्य क्षेत्रों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। इसके साथ ही द्विपीय रक्षा संबंधों को और मजबूत करने के उद्देश्य से मिलकर काम करने के लिये दोनों पक्षों की तरफ से प्रतिबद्धता जताई गई।”

कुमार ने बाद में ब्रिटिश राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) सर टिम बैरो के साथ द्विपक्षीय बैठक की।


मंत्रालय ने कहा, “उन्होंने रक्षा और सुरक्षा से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।”

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News